scriptदेह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं पर कार्रवाई, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया दुर्ग जेल… | Two women involved in prostitution arrested | Patrika News
कवर्धा

देह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं पर कार्रवाई, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया दुर्ग जेल…

CG Crime News: कवर्धा जिले में संज्ञेय अपराधों की रोकथाम व अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

कवर्धाJul 13, 2025 / 04:08 pm

Shradha Jaiswal

देह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं पर कार्रवाई(photo-patrika)

देह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं पर कार्रवाई(photo-patrika)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में संज्ञेय अपराधों की रोकथाम व अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 जुलाई को थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्रांतर्गत भिंभौरी निवासी दो महिलाओं के विरुद्ध देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

CG Crime News: देह व्यापार में लिप्त दो महिलाएं गिरफ्तार

थाना सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा अनावेदक अनिता पिता राजू पाटले (21) और अंजु सतनामी पिता बनचकना (31) दोनों निवासी ग्राम भिंभौरी के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर प्रकरण न्यायालय एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने के पश्चात दोनों अनावेदकों को केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया। कबीरधाम पुलिस समाज विरोधी एवं अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सत कार्यवाही जारी रखेगी।

Hindi News / Kawardha / देह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं पर कार्रवाई, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया दुर्ग जेल…

ट्रेंडिंग वीडियो