जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र में पट्टे के लिए पेड़ों की बली ले रहे अतिक्रमणकारियों का आतंक अब ओर अधिक बढ़ गया है। उनके आगे वन विभाग का अमला बेबस नजर आने लगा है। वन विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर फिर से अतिक्रमणकारी हावी होने लगे हैं। जमीन को फिर से खेती के लिए तैयार किया जा रहा है। मक्का और सोयाबीन बोने की तैयारी में हैं। अतिक्रमणकारी इस उम्मीद में हैं कि बाद में इन्हीं जमीनों पर वन पट्टे जारी हो जाएंगे।
खंडवा•Jul 03, 2025 / 11:33 am•
Deepak sapkal
Hindi News / Videos / Khandwa / पट्टों की उम्मीद में जंगल का सफाया, कब्जे के लिए पेड़ों की बली ले रहे अतिक्रमणकारी