बोरगांव बुजुर्ग में फल व्यवसायी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या हुई है। व्यवसायी को सोते समय हमलावर ने गोली मार दी। मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार एक संदिग्ध युवक नजर आया है। हत्या करने से पहले उसने व्यवसायी के घर के आसपास के मकानों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इससे की गोली चलने की आवाज पर कोई बाहर न निकल सके।
खंडवा•May 24, 2025 / 10:52 pm•
Deepak sapkal
Hindi News / Videos / Khandwa / फल व्यवसायी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या