scriptलाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी | Patrika News
खंडवा

लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

एक्स पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट किया है। लिखा है कि खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है! बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी! बताया जा रहा है दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला, इससे बच्चादानी ही बाहर निकल गई! बर्बर अत्याचार की इस हद ने ‘आदिम युग के जंगलराज’ को भी पीछे छोड़ दिया है! दुस्साहस की ऐसी पराकाष्ठा तभी हो सकती है, जब प्रदेश में कानून का डर खत्म हो गया हो! लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप है!

खंडवाMay 25, 2025 / 12:14 pm

Deepak sapkal

in 2 hours

Hindi News / Videos / Khandwa / लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.