इनमें से 18 करोड़ रुपए के कार्यों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जबकि संभागीय समिति ने 200 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। राज्य स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद इन कार्यों में और तेजी आएगी। वहीं, जिला प्रशासन ने 150 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव तैयार किए हैं, जिन पर आगामी बैठक में चर्चा होगी।
निवेश के महाकुंभ में याद आया एमपी में बिड़ला ग्रुप के निवेश का रोचक किस्सा इन स्थानों का होगा विकास
नए घाटों का निर्माण- 163 करोड़ रुपए की लागत से आठ नए घाट बनाए जाएंगे, जिससे तीर्थयात्रियों को स्नान और पूजन के लिए अधिक स्थान उपलब्ध होगा। फुटओवर ब्रिज- सिद्धवरकूट में 37 करोड़ रुपए की लागत से एक फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा।
ओंकार पर्वत परिक्रमा मार्ग- 14 करोड़ रुपए की लागत से सात किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किया जाएगा और इस मार्ग पर शौचालय, बैठने की व्यवस्था और पेयजल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
भोपाल में पीएम मोदी को क्यों मांगनी पड़ी माफी, सामने आई ये वजह यातायात और अधोसंरचना में सुधार
नया ब्रिज- ओंकारेश्वर में पुराने हैंगिंग ब्रिज के बगल में एक नया ब्रिज बनाने के लिए 60 करोड़ रुपए की योजना भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही एक वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया जाएगा।
रेलवे फुटओवर ब्रिज के अपग्रेडेशन- सनावद में बन रहे रेलवे फुटओवर ब्रिज के दोनों ओर सीमेंट कंक्रीट एप्रोच रोड बनाने के लिए 9 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है।