इन ट्रेनों का बदला रूट
प्रयागराज छिवकी से गुजरने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर पवन एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 28 फरवरी तक प्रस्थान करेगी। इसी तरह से 11062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस, जयनगर से 18 से 27 फरवरी तक, 11033 पुणे – दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक और 11034 दरभंगा – पुणे एक्सप्रेस, दरभंगा से 21 और 28 फरवरी को प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।कानपुर – लखनऊ से जाएंगी ये ट्रेेनें
11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 18 से 27 फरवरी तक,अपने निर्धारित मार्ग के बजाय बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। 11072 वाराणसी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 18 से 27 फरवरी तक जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 18 से 23 और 25 फरवरी को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसी तरह से 22130 अयोध्या कैंट – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी।ऐसे ही 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22177 मुंबई – वाराणसी एक्सप्रेस, 22178 वाराणसी – मुंबई एक्सप्रेस, 22104 अयोध्या कैंट – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर काशी एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी।