scriptप्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट | Route of trains going to Prayagraj Mahakumbh changed, see list | Patrika News
खंडवा

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

Changed route of Prayagraj Mahakumbh Trains: प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली खबर है।

खंडवाFeb 19, 2025 / 07:34 pm

Himanshu Singh

Changed route of Prayagraj Mahakumbh Trains
Changed route of Prayagraj Mahakumbh Trains: प्रयागराज में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक होने से दुर्घटना रोकने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में भुसावल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

इन ट्रेनों का बदला रूट

प्रयागराज छिवकी से गुजरने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर पवन एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 28 फरवरी तक प्रस्थान करेगी। इसी तरह से 11062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस, जयनगर से 18 से 27 फरवरी तक, 11033 पुणे – दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक और 11034 दरभंगा – पुणे एक्सप्रेस, दरभंगा से 21 और 28 फरवरी को प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।

कानपुर – लखनऊ से जाएंगी ये ट्रेेनें

11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 18 से 27 फरवरी तक,अपने निर्धारित मार्ग के बजाय बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। 11072 वाराणसी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 18 से 27 फरवरी तक जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 18 से 23 और 25 फरवरी को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसी तरह से 22130 अयोध्या कैंट – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी।

ऐसे ही 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22177 मुंबई – वाराणसी एक्सप्रेस, 22178 वाराणसी – मुंबई एक्सप्रेस, 22104 अयोध्या कैंट – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर काशी एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Hindi News / Khandwa / प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो