
बैंक भी रहेंगे बंद
1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी का कार्य किया जाता है। इसलिए 1 अप्रैल को बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।अप्रैल 2025 में छुट्टियों की भरमार, सार्वजनिक अवकाश घोषित
1 अप्रैल – मंगलवार- बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी और गणगौर उत्सव (Local and Bank Holidays)6 अप्रैल – रविवार – रामनवमी
10 अप्रैल – गुरुवार – महावीर जयन्ती
14 अप्रैल – सोमवार – डॉ. अम्बेडकर जयंती/वैशाखी
18 अप्रैल – शुक्रवार – पुण्य शुक्रवार (गुड फ्रायडे)
30 अप्रैल- बुधवार- परशुराम जयन्ती

शनिवार के अवकाश भी रहेंगे
12 अप्रैल को दूसरा और 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकों और दफ्तरों में अवकाश रहेगा।रविवार के अवकाश
– 6 अप्रैल – 13 अप्रैल – 20 अप्रैल – 27 अप्रैल ये भी पढ़ें: एमपी में 30 मार्च से लू का कहर! इस बार झुलसाने वाली गर्मी का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट ये भी पढ़ें: गुड़ी पड़वा कल, महाकाल के शिखर समेत एमपी के हर मंदिर पर लहराएगा केसरिया ब्रह्मध्वज