15 हजार फर्जी नाम हटाए, कार्रवाई जारी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अब तक करीब 15 हजार फर्जी सदस्यों के नाम सूची से हटा दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले दिनों कलेक्टर भव्या मितल ने भी इस पर सख्ती दिखाई थी और अब विभाग ने ई-केवाईसी और सर्वे को गति दे दी है।81 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा
ई-केवाईसी की प्रक्रिया के तहत 81 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन नागरिकों की शिकायत है कि पिछले छह महीनों से नए नाम जोड़े नहीं जा रहे हैं। इससे गरीब और जरूरतमंद लोग अब भी राशन के लिए इंतजार कर रहे हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने बताया कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और जिले के 15 लाख 55 हजार नागरिकों को पात्रता पर्ची और अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी। यह भी पढ़ें