खरगोन. एक साल में गुम हुए 15 लाख कीमत के 100 मोबाइल पुलिस की साइबर टीम ने ढंूढ निकाले। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी धर्मराज मीणा ने मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाए। इस दिशा में काम करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का पुरुस्कार दिया है। महंगे मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद खो चुके धारकों के चेहरे भी खिल उठे। पुलिस ने यह मोबाइल, दतिया, बैतूल, इंदौर, छिंंदवाड़ा, खंडवा, बड़वानी आदि जिलों से रिसिव किए हैं।
खरगोन•Jun 29, 2025 / 11:41 am•
Gopal Joshi
Hindi News / Videos / Khargone / महीनों पहले गुम हुए मोबाइल लोगों को मिले तो चेहरों पर आई मुस्कान