scriptNeglect in the capital Raipur… बच्चों का गार्डन अब कबाडख़ाना में तब्दील | Patrika News
किड्स

Neglect in the capital Raipur… बच्चों का गार्डन अब कबाडख़ाना में तब्दील

राजधानी रायपुर (capital Raipur ) के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन कबाडख़ाना में तब्दील हो चुका है। इस गार्डन की अनदेखी (Due to neglect of this garden) से बहुत दिनों से यहां पर खर-पतवार का कब्जा है। इसके अलावा लोगों ने इसे कचरे से भर दिया है। यहां गंदगी का आलम है। बच्चों के लिए बनाए गए इस गार्डन की सुंदरता बिगड़ गई है। कुछ सालों पहले यहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूला और खेलने के अन्य उपकरण लगाये गए थे। अब यह पूरी तरह से उजड़ चुका है। गंदगी पैर पसार चुकी है।

रायपुरApr 11, 2025 / 06:03 pm

Rabindra Rai

रायपुर के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन, जहां कबाड़ में तब्दील होते वाहन
1/3
रायपुर के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन, जहां कबाड़ में तब्दील होते वाहन
रायपुर के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन, जहां बच्चों का टूटा झूला।
2/3
रायपुर के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन, जहां बच्चों का टूटा झूला।
रायपुर के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन, जहां है गंदगी का आलम।
3/3
रायपुर के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन, जहां है गंदगी का आलम।

Hindi News / Photo Gallery / Parenting / Kids / Neglect in the capital Raipur… बच्चों का गार्डन अब कबाडख़ाना में तब्दील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.