गंगासागर सिर्फ एक तीर्थस्थल नहीं है, यह भावना, संस्कृति, आस्था और विश्वास का संगम है। कुछ ऐसा ही नजारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सागरद्वीप में मंगलवार को दिखा। मोक्षधाम के तौर पर प्रसिद्ध गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लेकर पहुंचे और गंगा सागर के संगम में डुबकी लगाई। सागर तट पर भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। मेला परिसर में सैकड़ों शिविर दिखे लेकिन, इसका एक पक्ष यह कि गंगासागर मेले में आए कई यात्री सर्द रात में खुले आकाश के नीचे बिताने को मजबूर दिखे।
कोलकाता•Jan 15, 2025 / 03:57 pm•
Rabindra Rai
Hindi News / Photo Gallery / Kolkata / photo gallery: गंगासागर: मकर संक्रांति पर सागर तट पर उमड़ा भक्ति का ज्वार