scriptCG News: इन मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने की बैठक, जिला बंद की दी चेतावनी… | CG News: Sarva Adivasi Samaj called for Kondagaon Bandh | Patrika News
कोंडागांव

CG News: इन मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने की बैठक, जिला बंद की दी चेतावनी…

CG News: सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि अन्य देशों व प्रदेशों से आकर कोंडागांव सहित पूरे बस्तर संभाग में कुछ बाहरी लोग शरण लिए हुए हैं, जो घुसपैठिए का काम कर रहे।

कोंडागांवDec 06, 2024 / 12:51 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले शनिवार को जिला बंद का आह्वान किया गया हैं। जिलाध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने बताया कि महिला अत्याचार, बस्तर में बाहरी घुसपैठियों पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्थानीय मूल निवासी समाज कोंडागांव ने शनिवार को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक सपूर्ण कोंडागांव जिले में बंद का आह्वान किया है, जिसमें अनिवार्य सेवाओं को बंद में छूट रहेगी।

CG News: महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर लगे रोक

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते गुरुवार को बताया कि बीते कुछ वर्षों के दौरान कोंडागांव सहित पूरे बस्तर संभाग में अन्य प्रदेशों व दूसरे देशों से बड़ी संख्या में बाहरी लोग आकर शरण ले चुके हैं जो घुसपैठिए की तरह काम कर रहे। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा उन पर तत्काल रोक लगे।
यह भी पढ़ें

Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…

वहीं मुस्लिम समाज कोंडागांव द्वारा सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाव जिला अध्यक्ष यतींद्र छोटू सलाम के ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताते उसको शोषण करने वाले अपराधियों को बढ़ावा देने की बात कही। (Chhattisgarh News) उन्होंने बताया हमारी मांग है कि स्थानीय महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

नौकरी करने वालों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की मांग

CG News: अन्य देशों व प्रदेशों से आकर कोंडागांव सहित पूरे बस्तर संभाग में कुछ बाहरी लोग शरण लिए हुए हैं, जो घुसपैठिए का काम कर रहे। उनकी पहचान उजागर करते उन पर रोक लगाने की मांग। तृतीय व चतुर्थ वर्ग की स्थानीय भर्तियों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की मांग की। आरक्षण के प्रावधान पर भी बात उठाई गई।

Hindi News / Kondagaon / CG News: इन मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने की बैठक, जिला बंद की दी चेतावनी…

ट्रेंडिंग वीडियो