CG Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, सराफा कारोबारी की मौत, देखें Video
CG Road accident: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ज्वेलर्स कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है
CG Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ज्वेलर्स कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
CG Road Accident: बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया ट्रक
जानकारी के अनुसार कोंडागांव निवासी विजय कंमल ज्वेलर्स के संचालक रोशन कोठारिया की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी। आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर में रोशन कोठारिया की मौत हो गई। बताया कि जगदलपुर की ओर से आ रही टिप्पटर क्रमांक सीजी 04 पीसी 9490 के चालक ने बाइक सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और बेलोनो कार क्रमांक सीजी 27 एन 4033 को जोरदार ठोकर मार दी।
हादसे में शेषमल सुराना गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक की टक्कर से कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोसागाव तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद यातायात प्रभावित हो गया।