scriptCrime News: आधी रात पत्नी के साथ ये कांड कर गया पति, परिजनों को देखते ही… जानें मामला | Crime News: husband attacked his wife with an axe at midnight | Patrika News
कोंडागांव

Crime News: आधी रात पत्नी के साथ ये कांड कर गया पति, परिजनों को देखते ही… जानें मामला

Crime News: कोंडागांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक पत्नी पर आधी रात कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया।

कोंडागांवFeb 25, 2025 / 03:03 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: आधी रात पत्नी के साथ ये कांड कर गया पति, परिजनों को देखते ही... जानें मामला
Crime News: अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को अनंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 फरवरी की रात करीबन 8 बजे हम सह परिवार खाना खाकर बैठे थे।

Crime News: घायल को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती

उसी समय मेरा ससूर शराब पीकर घर आया और मेरी सास गोंचीबाई से लड़ाई झगड़ा कर रहा था। तब मैं मेरे पति गोपनाथ व ननंद फुलदई आये शराब पीकर मां को झगड़ा लड़ाई कर रहा था जिसे हम लोग समझाने पर बनसिंग पोयाम घर से निकलकर कहीं चला गया।
तब हम लोग अपने अपने रूम में जाकर सो गये रात्रि करीबन 11 बजे मेरी सांस की चिल्लाने की आवाज आने पर देखे कि, मेरे ससुर टंगिया से सिर पर मारकर वहीं खड़ा था हम लोगों को देखकर टंगिया लेकर कहीं भाग गया। हम लोग घायल को इलाज के लिये सुबह निजी वाहन से जिला अस्पताल आये।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

टांगिया को जब्त कर न्यायालय में किया गया पेश

Crime News: रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर थाना अनंतपुर में आरोपी बनसिंग उर्फ बंशीराम पोयाम के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के द्वारा घटना स्थल ग्राम छोटे सोंहगा जाकर के आरोपी बनसिंग 60 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक नग टांगिया को जब्त कर न्यायालय कोंडागांव में पेश किया गया जहां आरोपी का जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Kondagaon / Crime News: आधी रात पत्नी के साथ ये कांड कर गया पति, परिजनों को देखते ही… जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो