scriptCG Tourism Photos: जहां तक जाती है नजर वहां आंखें जाती है ठहर, शायद ही आपने देखी होगी ये खूबसूरत शहर | Patrika News
कोरबा

CG Tourism Photos: जहां तक जाती है नजर वहां आंखें जाती है ठहर, शायद ही आपने देखी होगी ये खूबसूरत शहर

CG Tourism Photos: कोरबा जिले का बांगो जलाशय जिसका अधिकृत नाम अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर रखा गया है।

कोरबाJan 11, 2025 / 05:42 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Tourism Photos
1/6
CG Tourism Photos: मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना प्रकृति के सुरम्य वातावरण के बीच कई ऊंचे पर्वतों के आसपास जलमग्न इस नजारों को देखने यहां हजारों पर्यटक हर साल यहां आते हैं। यहां आकर पर्यटकों की आंखों की पलके तब तक नहीं झपकती जब तक वह इस नयनाभिराम नजारों को अंतिम छोर तक नहीं देख लेता।
CG Tourism Photos
2/6
CG Tourism Photos: हालांकि दूर-दूर तक कई किलोमीटर में फैला यह जलमग्न दृश्य हर किसी के आँखों में पूरी तरह से कैद नहीं हो पाता, क्योंकि उनकी नजरें जहाँ तक जा पाती है। पानी के ठहराव के बीच देखने वालों की आँखे भी वहीं तक ही ठहर जाती है।
CG Tourism Photos
3/6
CG Tourism Photos: कोरबा जिले की पहचान और छत्तीसगढ़ की शान मिनीमाता हसदेव बाँगो जलाशय देखने वालों को रोमांचित ही नहीं करती, उन्हें अचंभित भी कर देती है। यहां आना और इन नजारों को करीब से देख पाना किसी सौभाग्य से कम नहीं, क्योंकि यह खूबसूरती की ही नहीं, लाखों लोगों की प्यास बुझाने के साथ किसानों के खेतो को हरा-भरा बनाकर उनके समृद्धि की भी पहचान है।
CG Tourism Photos
4/6
CG Tourism Photos: कोरबा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत मिनीमाता बांगो जलाशय छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ा जलाशय की पहचान रखता है। जल संसाधन विभाग के मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध का निर्माण कार्य वर्ष 1992 में पूर्ण हुआ।
CG Tourism Photos
5/6
CG Tourism Photos: यह बांध प्रदेश का सबसे अधिक जल भराव क्षमता एवं सबसे ऊँचा बांध है, इस बांध की जल भराव क्षमता 2894.33 मिलियन क्यूबिक मीटर (लाइव स्टोरेज) एवं 3264.33 मिलियन क्यूबिक मीटर (ग्रास स्टोरेज) है साथ ही बांध का डूबान क्षेत्र 185 स्क्वॉयर किलोमीटर है, इस बांध की ऊंचाई नदी के तल से 73 मीटर एवं फाउंडेशन लेवल से 87 मीटर है।
CG Tourism Photos
6/6
CG Tourism Photos: इस खूबसूरत बांध और आसपास के सुंदर नजारों को निहारने के लिए कोरबा जिला ही नहीं अन्य जिले के लोग भी निरंतर यहां आते हैं। बता दें कि बांगो बांध को करीब से देख लेना सौभाग्य की बात है।

Hindi News / Photo Gallery / Korba / CG Tourism Photos: जहां तक जाती है नजर वहां आंखें जाती है ठहर, शायद ही आपने देखी होगी ये खूबसूरत शहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.