फेसबुक पोस्ट पर बवाल! कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा
CG Political News: फेसबुक पर की गई एक पोस्ट को डिलिट करने के लिए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।
CG Political News: फेसबुक पर की गई एक पोस्ट को डिलिट करने के लिए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि 14 जुलाई को अग्रवाल की ओर से फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी। उन्होंने इस पोस्ट की वस्तु स्थिति के संबंध में भी पूर्व मंत्री को बताते हुए कहा है कि उस कक्ष में ननकीराम कंवर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार के बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी।
ननकीराम कंवर के कक्ष में प्रवेश करते ही मेरे द्वारा उनका अभिवादन किया गया था, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। इसके बाद निर्धारित स्थान पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर बैठे। फेसबुक पर जो तस्वीर पोस्ट की गई है वह तस्वीर तब ली गई जब ननकीराम कंवर ज्ञापन देने के लिए कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री श्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई। pic.twitter.com/EiGXXEkPel
कलेक्टर ने पूर्व मंत्री को बताया है कि उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर ठीक नहीं है। उन्होंने पूर्व मंत्री को इस पोस्ट को डिलिट करने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि पोस्ट डिलिट न करने पर आम लोगों में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इस नोटिस पर अभी पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ननकीराम ने कहा- नहीं हुआ मेरा अपमान
इधर, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें अपमानित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वास्तविक जानकारी से अलग तथ्य प्रसारित किए जा रहे हैं।
Hindi News / Korba / फेसबुक पोस्ट पर बवाल! कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा