– भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे एक समय 15 हजार से ज्यादा की ले चुके थे लीड
कोरबा•May 24, 2019 / 01:47 pm•
Vasudev Yadav
मतगणना के दौरान कार्य में जुटे कर्मी
मतगणना स्थल पर लगी जवानों की ड्यूटी, आने-जाने वालों पर रही पैनी नजर, की गई जांच।
बढ़त बनते के साथ मतगणना स्थल पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता।
वह समय जब प्रत्याशी व पार्टी कार्यकर्ताओं की बढऩे लगी दिल की धड़कनें, टीवी पर एकटक निगाहों से परिणाम देखते कांग्रेसी।
जीत के बाद खुशी का इजहार करतीं ज्योत्सना महंत व अन्य कार्यकर्ता।
जीत के बाद कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, डांस कर खुशियों का इजहार किया।
कोरबा संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अफसर किरण कौशल ने ज्योत्सना महंत को चुनाव जीतने पर आयोग की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया।
Hindi News / Photo Gallery / Korba / Photo Gallery : ज्योति की हार, ज्योत्सना की हुई जय-जयकार, फोटो में देखिए काउंटिंग व जीत के बाद की झलकियां…