जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा विभाग की गणना के बाद लगभग 578 शिक्षकों को अतिशेष बताया था। इनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्यायाता, प्रधान पाठकों को शामिल किया गया है। इन शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग की प्रकिया ३१ मई से दो जून के मध्य किया गया था।
CG Suspended News: चार शिक्षकों को विभाग ने किया निलंबित
सूची में शामिल शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद चयनित स्कूलों में शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले पदस्थ होना था। लेकिन शिक्षकों ने निर्धारित समय पर पदभार ग्रहण नहीं किया गया।
विभाग ने बताया कि कुछ शिक्षकों ने न्यायालय के समक्ष अलीप प्रस्तुत किया। इसमें विभाग की ओर से निर्धारित समयावधि के भीतर अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान अपील करने वाले शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण पर रोक लगा दी गई थी। कोर्ट ने अपीलार्थियों का आवेदन खारिज कर दिया। इस पर जिल स्तरीय
युक्तियुक्तकरण समिति ने शिक्षकों को नवीन पदांकित संस्था में पदभार ग्रहण करने को कहा गया। चार सहायक शिक्षकों ने नवीन संस्था में उपस्थित नहीं मिले। इस विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के तहत तत्काल प्रभाव से चार सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
ये हुए निलंबित
जिला शिक्षा विभाग ने चार सहायक शिक्षकों को
निलंबित किया है। इसमें प्राथमिक शाला कारीछापर पाली में पदस्थ सहायक शिक्षक अजय कुमार कश्यप को प्राथमिक शाला तनेरा पोड़ी उपरोड़ा में पदभार ग्रहण करना था। इसके प्राथमिक शाला अमराईपारा पाली में पदस्थ सहायक शिक्षक मंसूर अहमद सिद्दकी को पोड़ी उपरोड़ा के कुदरीकला, पोड़ी उपरोड़ा के चर्रापारा में पदस्थ सहायक शिक्षक पुष्पा कुमारी कंवर को पोड़ी उपरोड़ा के कुदरी और कोरबा के मानसनगर में पदस्थ सहायक शिक्षक मंजू घृतलहरे की पोड़ी उपरोड़ा के भुकभुकीपारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ होना था।