scriptपल-पल बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, धूप-छांव का सिलसिला जारी… | The weather is changing every moment, affecting health | Patrika News
कोरबा

पल-पल बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, धूप-छांव का सिलसिला जारी…

CG Weather Update: कोरबा जिले में सावन माह शुरू होने के साथ ही मौसम पल-पल बदल रहा है। कुुछ ही पल में आसमान में बदली, रुक-रुक बारिश और फिर तेज धूप निकल रही है।

कोरबाJul 13, 2025 / 03:04 pm

Shradha Jaiswal

पल-पल बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर(photo-patrika)

पल-पल बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सावन माह शुरू होने के साथ ही मौसम पल-पल बदल रहा है। कुुछ ही पल में आसमान में बदली, रुक-रुक बारिश और फिर तेज धूप निकल रही है। इसने लोगाें की परेशानी बढ़ा दी है।
इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शनिवार की सुबह से आसमान में बदली और धूप का सिलसिला जारी रहा। दोपहर लगभग 12 बजे मौसम ने करवट ली और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। लोग जहां-तहां रूक गए। बारिश के थमने का इंतजार करते रहे।

CG Weather Update: दिनभर धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा

वहीं लोगाें ने बारिश से बचने के लिए छाते और रैनकोट का सहारा लिया। लगभग आधे घंटे बाद बारिश थम गई। लोग गंतव्य के लिए आगे बढ़े। बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गई। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से तापमान सामान्य बना हुआ है।
मौसम विभाग ने बदली व बारिश की वजह से न्यनूतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और तेज धूप की वजह से तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग ने आने वाले एक हते तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई है। इधर वातावरण में नमी और बारिश की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं।

Hindi News / Korba / पल-पल बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, धूप-छांव का सिलसिला जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो