scriptकोरबा में दो पुलिस कर्मी निलंबित! वाहन चेकिंग के नाम पर करते थे अवैध वसूली, SP ने की कार्रवाई | Two police personnel suspended Korba, illegal recovery vehicle , SP action | Patrika News
कोरबा

कोरबा में दो पुलिस कर्मी निलंबित! वाहन चेकिंग के नाम पर करते थे अवैध वसूली, SP ने की कार्रवाई

CG Suspended News: कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बांगो के थानेदार उषा और प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है।

कोरबाApr 16, 2025 / 06:15 pm

Shradha Jaiswal

कोरबा में दो पुलिस कर्मी निलंबित! वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली, SP ने की कार्रवाई
CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बांगो के थानेदार उषा और प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है। दरअसल लगातार जैन प्रतिनिधि ने मोर्चा थाना प्रभारी के खिलाफ खोल दिया था लगातार बाइक चेकिंग अब शराब को लेकर लगातार किसी ने किसी को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष द्वारा मंत्री के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कोरबा को शिकायत की गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित…

CG Suspended News: वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली

आपको बता दें कि बांगो थाना प्रभारी उषा सिंधिया, प्रधान आरक्षक जितेन जायसवाल को पुलिस अधीक्षक शिकायत को देखते हुए पद से निलंबित किया गया है। लगातार बांगो थाना क्षेत्र में अवैध वसूली व बाइक चेकिंग वह जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर को लेकर शिकायत की जा रही थी जिसे जनप्रतिनिधियों के नाम धूमिल किया जा रहे थे।
वहीँ जब शिकायत पत्र कार्यालय को प्राप्त हुई थी। शिकायत पत्र में निरीक्षक उषा सोंधिया, थाना प्रभारी बांगो के द्वारा वाहन चेकिंग व शराब पकड़ने के नाम पर अवैध वसूली किया जाना व जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यव्हार किया जाना उल्लेखित था। शिकायत पत्र की गंभीरता को देखते हुए रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल, कोरबा से कराई गई।

थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित

जांच पर लिये गये कथनों के आधार पर सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से निरीक्षक उषा सौंधिया, थाना प्रभारी बांगो एवं प्र.आर.03 जितेन्द्र जायसवाल, थाना बांगो, कोरबा द्वारा 10,500/-रू. प्राप्त कर संलिप्तता प्रथम दृष्टिया परिलक्षित होती है, लेख किया गया है।
अनुशासित विभाग का सदस्य होकर विभागीय नियमों/निर्देशों की भलीभांति जानकारी होने के बावजूद भी सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से रकम प्राप्त कर पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के पालन में बरती गई घोर लापरवाही, संदिग्ध कार्यशैली, अनुशासनहीनता, कर्तव्यविमुखता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।

Hindi News / Korba / कोरबा में दो पुलिस कर्मी निलंबित! वाहन चेकिंग के नाम पर करते थे अवैध वसूली, SP ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो