scriptCG News: बड़ा हादसा टला, नदी में डूबते-डूबते बचे स्वास्थ्य मंत्री, अन्य नेता भी थे मौजूद | A major accident was averted, Health Minister narrowly escaped drowning in the river | Patrika News
कोरीया

CG News: बड़ा हादसा टला, नदी में डूबते-डूबते बचे स्वास्थ्य मंत्री, अन्य नेता भी थे मौजूद

CG News: भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

कोरीयाApr 27, 2025 / 02:25 pm

Love Sonkar

CG News: बड़ा हादसा टला, नदी में डूबते-डूबते बचे स्वास्थ्य मंत्री, अन्य नेता भी थे मौजूद
CG News: मनेंद्रगढ़ से गुजरने वाली हसदेव नदी में बांस से बनी नाव जिसे (रिवर बम्बू राफ्टिंग) कहा जाता है, का संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। दरअसल हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत कराई है।
यह भी पढ़ें: इतिहास का राज! बस्तर के इस प्राचीन गुफा में मिले शैलचित्र, नदी किनारे मिले औजार और हथियार…

नाव में थे सवार

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित अन्य नेताओं जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा भाजपा नेता राहुल सिंह और युवा नेता सभाजीत यादव के अलावा मंत्री श्याम बिहारी का एक सुरक्षा कर्मी दो बम्बू नाव पर सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे।
अचानक बिगड़ा संतुलन

एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन गलत तरीके से बैठने के कारण अचानक बिगड़ गया। हादसे के बाद भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। जबकि सभाजीत यादव बम्बू में पलट गए और धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ता देख बाहर निकल गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Hindi News / Koria / CG News: बड़ा हादसा टला, नदी में डूबते-डूबते बचे स्वास्थ्य मंत्री, अन्य नेता भी थे मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो