बैकुंठपुर. बैकुंठपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने गुरुवार की रात सो रहे चाचा की गला दबाने के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह भागने लगा। हड़बड़ी में वह घर के बाहर स्थित कुएं में गिर गया और डूब जाने से उसकी मौत (Big incident) हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया। दोहरी घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Koria ASP Pankaj Patel statement बैकुठपुर सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम बंजारीडांड निवासी राय सिंह का अपने भतीजे बबलू सिंह से पुराना विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ चुका था कि भतीजे ने चाचा को मारने (Big incident) का प्लान बना लिया।
इसी बीच गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे वह चाचा के घर में घुसा। चाचा को सोते देख उसने पहले उसका गला दबा दिया फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। चाचा को मारने के बाद वह घर से भाग निकला।
Police on the murder spot
भागते समय कुएं में गिरकर मौत
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बबलू सिंह चाचा के घर से भाग रहा था। इसी दौरान हड़बड़ाहट व अंधेरे के कारण उसे कुछ नहीं दिखा और घर के बाहर स्थित कुएं में जा गिरा। इससे उसकी भी मौत (Big incident) हो गई। मृतकों के परिजनों को जब यह बात पता चली तो घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
एक ही परिवार के दो लोगों की मौत (Big incident) की खबर सुनकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना पर एएसपी पंकज पटेल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद आरोपी बबलू ने चाचा की हत्या कर दी और भागते समय कुएं में गिर जाने से उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Koria / Big incident: Video: आधी रात चाचा की हत्या कर भाग रहे भतीजे की घर के बाहर कुएं में गिरकर मौत