Cyber Fraud: प्रार्थी ने अगले दिन मोबाइल को किया ऑन
इसी बीच उसके मोबाइल नंबर में अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसने खुद को जियो कंपनी का प्रतिनिधि बताया। साथ ही बोला कि आपका सिम 4जी है, उसे 5जी में कंवर्ट कराने के बाद बेहतर नेटवर्क आएगा। फिर कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया, जो बोला कि 5जी में सिम कंवर्ट कराने के लिए एक नंबर का बटन दबाएं।बुजुर्ग का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, सुबह उठते ही देखा तो अश्लील वीडियो-फोटो का भरमार, लोगो ने देखकर बहुत ताने मारे
ऑनलाइन ठगी की लिखित शिकायत मिली
Cyber Fraud: जिससे शिक्षक ने उस बटन को दबा दिया। तब अज्ञात नंबर से कहा गया कि 24 घंटे तक मोबाइल ऑन नहीं करना है। जिससे प्रार्थी ने अगले दिन मोबाइल को ऑन किया, लेकिन मोबाइल ऑन ही नहीं हुआ। (Chhattisgarh News) शिक्षक दो दिन बाद बैंक गया और खाता चेक किया तो 9 लाख 7 हजार 12 रुपए निकल गए थे।ठगी कर ली थी।