यातायात पुलिस ने ओडग़ी नाका तिराहा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विशेष रूप से बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 15 के खिलाफ कार्रवाई (Fine on policemen) की गई। मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर 7 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला गया।
साथ ही 3 पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए। इनसे 1500 रुपए समन (Fine on policemen) शुल्क वसूल किया गया। यातायात पुलिस ने कहा है कि अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएं, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठाएं,
वाहन चलाते समय मोबाइल में बात नहीं करें। तेज गति से वाहन नहीं चलाएं और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। हेलमेट पहनने से सिर में चोट लगने से बचाव होता है।
Fine on policemen: सिर के लिए सुरक्षा कवच है हेलमेट
यातायात पुलिस ने बताया कि हेलमेट सिर को एक सुरक्षा कवच देता है। हेलमेट (Fine on policemen) एक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। इसलिए बाइक चलाने वाले एवं पीछे सवार होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। इस दौरान यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े, एएसआई धनंजय सिंह, राकेश मिश्रा, गुलशन महानदियों, केशव सोनवानी सहित अन्य शामिल थे।