Murder and suicide: 7वीं कक्षा के छात्र की गला रेंत कर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध किशोर से की पूछताछ, घर जाकर उसने भी लगा ली फांसी
Murder and suicide: 20 नवंबर से लापता था 7वीं कक्षा का छात्र, शक के आधार पर पुलिस ने 14 वर्षीय एक किशोर से रात में की पूछताछ, सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, फिर जंगल में मिली गायब छात्र की लाश
बैकुंठपुर/पटना। सातवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले लापता बालक की खोजबीन और पूछताछ करने बुलाए गए एक संदिग्ध बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Murder and suicide) कर ली। मामले में कुछ घंटे बाद ही पास के जंगल में लापता बालक का शव बरामद हुआ है, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम मदद से मामले की जांच की जा रही है।
कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चम्पाझर घुटरीपारा निवासी रमेश सिंह ने पटना थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा अमन सिंह (Murder and suicide) कक्षा 7वीं में पढाई करता है। वह प्रतिदिन सुबह साइकिल से ब्रेड लेकर बेचने जाता था।
ब्रेड बेचकर सुबह करीब 8 बजे तक घर लौटने के बाद स्कूल पढ़ाई करने जाता था। घटना तिथि 20 नवंबर को सुबह 6 बजे साइकिल से ब्रेड बेचने ग्राम मुरमा, रकैया की ओर गया था। लेकिन सुबह करीब 10 बजे तक घर नहीं आया। इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए।
आस-पास के गांवों और रिश्तेदारी में पता तलाश किए, किन्तु कहीं कोई पता नहीं चला है। उसने बेटे का अपहरण करने की आशंका जताई थी। मामले में पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध (Murder and suicide) कायम कर विवेचना में लिया।
मामले में पटना पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध डोकेश्वर पिता सुनील सिंह (14) सहित 2 बच्चों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। दोनों को रात करीब 9 बजे छोड़ा था। लेकिन संदिग्ध डोकेश्वर ने थाना से लौटने के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Murder and suicide) कर ली।
इसकी सूचना शनिवार की सुबह पुलिस को मिली। इससे वहां हडक़ंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गए हैं।
पुलिस को शनिवार की सुबह संदिग्ध बालक के फांसी लगाकर आत्महत्या (Murder and suicide) करने की सूचना मिली। इसी बीच कुछ देर बाद ही लापता बालक अमन का शव चंपाझर ग्राम के घुटरीटोला में बरामद हुआ। उसका गला रेता हुआ था और नजदीक में एक चाकू बरामद हुआ है।
दोनों मृतक चंपाझर के निवासी थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं डॉग स्क्वायड टीम पहुंची। डॉग को जब शव के पास छोड़ा गया तो वह वहां से निकलकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बालक के घर में घुस गया।
मामले की चल रही है जांच
बैकुंठपुर डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि चंपाझर निवासी बालक के लापता होने के मामले में अपराध कायम हुआ था। उसी मामले में लापता (Murder and suicide) बच्चे के साथ ब्रेड बेचने वाले अन्य बच्चों से परिजनों की उपस्थिति में पूछताछ की गई थी।
मामले में जांच चल ही थी, इसी बीच शनिवार सुबह करीब 10 बजे लापता बच्चे का शव बरामद हुआ। साथ ही उसके साथ ब्रेड बेचने वाला बच्चा भी खुदकुशी कर ली। मामले में जांच चल रही है।
Hindi News / Koria / Murder and suicide: 7वीं कक्षा के छात्र की गला रेंत कर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध किशोर से की पूछताछ, घर जाकर उसने भी लगा ली फांसी