काउंसलिंग में पहली बार सीट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 9 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण करेंंगे। जोसा काउंसलिंग के तहत सीट-विड्रॉअल का तीसरा चरण 7 जुलाई से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगा। जिन विद्यार्थियों को अन्यत्र बेहतर विकल्प मिल चुके हैं, वे इस दौरान अपनी सीट वापस ले सकते हैं।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राउंड-2 तक सीट-विड्रॉअल करने वालों की संख्या से अपवर्ड मूवमेंट की संभावनाएं बढ़ी हैं। इससे लाखों विद्यार्थियों को राउंड-4 में बेहतर सीट की उम्मीद है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का बढ़ा क्रेज
आईआईटी संस्थानों में कोर ब्रांचेज जैसे मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल में सबसे अधिक क्रेज इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का देखने को मिल रहा है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की भारी मांग है।
राउंड-3 की ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक से भी यह स्पष्ट है कि आईआईटी बॉम्बे में इलेक्ट्रिकल की क्लोजिंग रैंक 420, जबकि मैकेनिकल की 1770 और सिविल की 4095 रही। इसी तरह आईआईटी दिल्ली, कानपुर, मद्रास व खड़गपुर में भी टॉप-2000 सीआरएल रैंक तक की अधिकतम मांग इलेक्ट्रिकल ब्रांच में रही।