राजस्थान के रावतभाटा शहर में सोमवार सुबह भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए। कहीं बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई तो कहीं घरों में पानी भर गया। ऐसे में घर का सामान पानी में तैरता नजर आया। नाले किनारे बने मकान जलमग्न हो गए, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
वार्ड 39 पुराने बीएड कॉलेज के समीप पुलिया पर नाले का उफान देख रहा 12 वर्षीय बालक पानी के बहाव में बह गया। चामला क्षेत्र में दोपहर बाद उसका शव मिला। रविवार रात एक बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक रावतभाटा में साढ़े सात इंच बरसात हुई।
जेसीबी से तोड़ी पुलिया
बाजार क्षेत्र के बड़े नाले में उफान से वार्ड 6, 2, और 39 में निचली बस्तियों में पानी घुस गया। मंडेसरा बस स्टैण्ड जलमग्न हो गया। पालिका और प्रशासन ने मंडेसरा बस स्टैण्ड पर नाले की पुलिया को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया।
झालरबावड़ी में सड़कें हुई जलमग्न
बारिश की आफत चारभुजा-झालर बावड़ी में भी दिखी। परमाणु बिजलीघर मार्ग और स्टेट हाइवे 9- ए जलमग्न हो गया। बस्तियों में पानी घुस गया। आवागमन भी बाधित रहा। चारभुजा नाला पूरे उफान पर रहा।
बालक बहा, मातम पसरा
वार्ड 39 के कुम्हार मोहल्ले में हनी (12) पुत्र चंद्रभान सिंह नाले के बहाव में बह गया। पुलिस और सिविल डिफेन्स की टीम ने रेस्क़्यू ऑपरेशन शुरू किया। कोटा से एसडीएआरएफ की टीम पहुंची और भैंसरोडगढ़ मार्ग चामला क्षेत्र में झाड़ियों से शव तलाश लिया। बालक की मौत पर बस्ती में मातम पसर गया।
यह वीडियो भी देखें
प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और नालों से दूर रहने की अपील की है। बारिश से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है और कई रास्तों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रावतभाटा और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में और अधिक बारिश की संभावना है।
Hindi News / Kota / Heavy Rain: साढ़े 7 इंच बारिश से रावतभाटा में बाढ़ जैसे हालात, नाले में बहे मासूम की मौत, घरों-दुकानों में पानी घुसा