बल्ले-बल्ले: होली के लिए चल गई ये 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सीनियर डीसीएम जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09101 व 09102 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा होली स्पेशल, वड़ोदरा से 8 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 2.40 एवं हरिद्वार से 9 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 3.50 बजे आएगी।
रेल प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही चार होली स्पेशल ट्रेन अब डकनिया तालाब के स्थान पर कोटा जंक्शन पर रूकेगी। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि डकनिया तालाब होकर संचालित की जाने वाली वड़ोदरा-हरिद्वार, मुम्बई-काठगोदाम, मुम्बई-छपरा एवं अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल चार जोड़ी ट्रेन को कोटा ठहराव प्रदान करते हुए चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन अब डकनिया तालाब न रूक कर कोटा जंक्शन रूकेगी।
सीनियर डीसीएम जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09101 व 09102 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा होली स्पेशल, वड़ोदरा से 8 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 2.40 एवं हरिद्वार से 9 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 3.50 बजे आएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09075 व 09076 मुम्बई सेंद्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल होली स्पेशल, मुम्बई सेंद्रल से 12 मार्च को प्रस्थान कर कोटा 12.35 एवं हरिद्वार से 9 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 6.30 बजे आएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09185 व 09186 मुम्बई सेंद्रल-छपरा-मुम्बई सेन्ट्रल होली स्पेशल, मुम्बई सेंद्रल से 9 मार्च को प्रस्थान कर कोटा 12.35 एवं छपरा से 10 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 6.30 बजे आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09417 व 09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल, अहमदाबाद से 10 मार्च को प्रस्थान कर कोटा 6.20 एवं दानापुर से 11 मार्च से प्रस्थान कर कोटा 2.25 बजे आएगी।