script17 दिसंबर को जयपुर जाना है तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें | bjp meeting in jaipur, buses send to jaipur from kota | Patrika News
कोटा

17 दिसंबर को जयपुर जाना है तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

राज्य सरकार 17 दिसंबर को जयपुर में जनसभा कर रही है। सभा में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए निजी बसों , रोडवेज बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है। ऐसे में कई मार्ग पर बसों का संचालन नहीं होगा।

कोटाDec 14, 2024 / 07:04 pm

Deepak Sharma

जयपुर में जनसभा 17 को, हाड़ौती से कार्यकर्ताओं को 85 बसें जाएंगी

जयपुर में जनसभा 17 को, हाड़ौती से कार्यकर्ताओं को 85 बसें जाएंगी

एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर राज्य सरकार 17 दिसंबर को जयपुर में जनसभा आयोजित कर रही है। सभा में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी है। सभा में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए पहले परिवहन विभाग ने निजी बसों को ही अधिग्रहण किया था, लेकिन अब रोडवेज बसों का भी अधिग्रहण किया जा रहा है। ऐसे में 17 दिसंबर को कई मार्ग पर बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।
दो दर्जन मार्ग होंगे प्रभावित
जनसभा में जाने के लिए अकेले कोटा डिपो से 25 बसों का अधिग्रहण किया गया है। बसों के जयपुर जाने से करीब दो दर्जन मार्ग प्रभावित होगे। जन सामान्य के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, रावतभाटा, भोपाल, श्योपुर, इटावा सहित अन्य कई मार्ग पर बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।
एक बस को दो जगह किया जा रहा पाबंद
निजी बस मालिकों ने बताया कि आमसभा में बसों को भेजने के लिए परिवहन विभाग में होड़ मची हुई है। एक ही बस को दो जगह पाबंद किया जा रहा है। जो बस जयपुर कोटा के बीच चलती है तो उसे टोंक व कोटा आरटीओ के द्वारा बस देने के लिए पाबंद किया जा रहा है। निजी बस मालिकों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, लेकिन सुनवाई नहीं हाे रही है।
नाइट वाली बसों को आधे रास्ते से बुलाया जाएगा
कोटा डिपो के चीफ मैनेजर अजय कुमार मीणा ने बताया कि भोपाल, इंदौर, शिवपुरी, रावतभाटा, श्योपुर, अजमेर सहित अन्य मार्ग पर जो बसें नाइट करती है। उन सभी बसों को 16 दिसंबर को आधे रास्ते से वापस बुला लिया जाएगा। भोपाल जाने वाली को अकलेरा व शिवपुरी जाने वाली बस को शाहाबाद से वापस बुला लिया जाएगा।

Hindi News / Kota / 17 दिसंबर को जयपुर जाना है तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

ट्रेंडिंग वीडियो