कोटा .
रावतभाटा रोड िस्थत रामधाम आश्रम पर आगामी 6 अप्रेल से आयोजित होने वाले श्री महालक्ष्मी माता एवं खाटू श्याम बाबा का महाछप्पन भोग आयोजित किया जाएगा। छप्पन भोग को दर्ज करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी कोटा आएगी।छप्पन भोग के लिए उत्तर प्रदेश के 40 कारीगर देसी घी से विविध व्यंजन तैयार कर रहे हैं। आदिगुरु शंकराचार्य एवं बड़ा भक्तमाल गौसंत सेवी ट्रस्ट रामघाट अयोध्या के महंत अवधेश कुमाराचार्य के सान्निध्य में आयोजित छप्पन भोग में चिरौंजी, शुगर फ्री, अंजीर मूंगफली, बिस्किट, मखाना, नमकीन पिस्ता, चॉकलेट, बादाम, बताशे, चिरौंजी, अखरोट, हरी इलायची, छुआरा, पीली सरसों, नारियल, काली मिर्च, पोलो गोली, हल्दी आदि के 18 महल बनाए जा रहे है।
कोटा•Apr 03, 2025 / 06:04 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / ChhappanBhog : 5 क्विंटल मेवा, 350 लीटर देसी घी से बनेंगे महल, देव प्रतिमाएं…गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की तैयारी