भगवान देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान देवनारायण को रथ में विराजमान कर श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल झांकियां, नृत्य और परिधानों में गुर्जर समाज की कला-संस्कृति और वैभव नजर आया। भगवान राम, गोपालन, साडूमाता, शिवआराधना, लड्डू गोपाल, हनुमानजी समेत अन्य आकर्षक झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुई।
कोटा•Feb 06, 2025 / 08:34 pm•
shailendra tiwari
Hindi News / Photo Gallery / Kota / रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान देवनारायण…देखिए तस्वीरें