कोटा. कोटा होर्टिकल्चर सोसायटी द्वारा किशोर सागर तालाब की पाल के पास स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित तीन दिवसीय लॉवर शो रविवार को विभिन्न आयोजनों के साथ सपन्न हो गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूलों का प्रदर्शन किया गया। रविवार को बड़ी संया में प्रकृति प्रेमियों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया।
कोटा•Feb 17, 2025 / 07:10 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Flower show :फूलों को देखने उमड़े प्रकृति प्रेमी