कोटा. यूं तो देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटक यहां की संस्कृति और धरोहरों को जानने और देखने आते है। लेकिन कोटा भ्रमण पर स्विटजरलैण्ड और जर्मनी से आए पर्यटकों को शहर का पुरान परम्परागत बाजार रास अया।पर्यटकों ने स्थानीय लोगों की तरह ही खरीदारी के लिए मोल भाव भी किया।और प्रशंसा की।पर्यटकों ने पुराने शहर के रामपुरा ,सब्जीमंडी ,घंटाघर क्षेत्र िस्थत बाजारों में भ्रमण किया।
कोटा•Mar 19, 2025 / 06:57 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Foregner in kota :विदेशी पावणों को रास आया परम्परागत बाजार…