कोटा. शहर में सोमवार को गणगौर पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। महिलाओं ने ईसर-गणगौर के रूप में भगवान शिव-पार्वती का पूजन किया। भगवान को फल-फूल, मिष्ठान, गुणे व पपड़ी का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर सदा सुहागन रहने का वर मांगा, जबकि बालिकाओं ने श्रेष्ठ वर की कामना की।
कोटा•Apr 01, 2025 / 06:18 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Gangore:गौर-गौर गोमती, ईसर पूजे पार्वती…, भंवर हाने पूजण द्यो गणगौर…