जानें बाबा खाटूश्याम प्रेमियों के लिए कब शुरू होगी ट्रेन, केन्द्र सरकार ने की थी रींगस-खाटूश्यामजी तक रेल चलाने की घोषणा
ये सुविधाएं मिलेगी
कोचों में यात्रियों को फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बोतल होल्डर, सुविधाजनक सीटें और बर्थ, रेडियम से प्रकाशित लोरिंग पट्टी, 160 केएन एयर स्प्रिंग बोगी, इलेक्ट्रो न्यूमैटिक प्रेशराइज्ड लशिंग सिस्टम के साथ प्रत्येक कोच में 2 भारतीय, 2 पश्चिमी शैली के शौचालय, स्लीपर कोच में एक दिव्यांगजन शौचालय, प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग सुववा मुहैया करवाई जाएगी।
Vande Bharat Sleeper: राजस्थान में ‘तूफान’ की तरह दौड़ी वंदे भारत स्लीपर, 26 बार गीले और सूखे ट्रैक पर हुआ ट्रायल
रेलवे अमृत योजना 2.0 के तहत 50 ट्रेनों का संचालन करेगा। दो वर्ष में ये ट्रेनों का संचालन शुरू करने की योजना है। इसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं तो मिलेंगी ही। साथ ही लंबी दूरी पर सस्ती यात्रा मुहैया करवाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल