scriptप्रथम पूज्य गणेशजी के दर्शन से हुआ नए साल का शानदार आगाज | Happy New Year 2025, New year started with a grand visit to Ganeshji, Kota News, Crowds gathered at religious and tourist places, Kota Weather News | Patrika News
कोटा

प्रथम पूज्य गणेशजी के दर्शन से हुआ नए साल का शानदार आगाज

धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़, हाड़कंपाने वाली सर्दी के बावजूद उत्साह कम नहीं

कोटाJan 01, 2025 / 07:23 pm

shailendra tiwari

Kota News

Kota News

शहर में नए साल 2025 का स्वागत पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह से किया गया। बुधवार को प्रथम पूज्य गणेशजी के दर्शन को शहरवासी धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचे। खड़े गणेशजी मंदिर, गणेशपाल मंदिर, गोदावरी धाम समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
हाड़कंपाने वाली सर्दी के बावजूद भक्तों का उत्साह देखने लायक था। कतार में लगकर लोगों ने बारी-बारी से दर्शन किए। उल्लास-उमंग से भरे इस दिन ने न केवल शहरवासियों को नई ऊर्जा से भर दिया, बल्कि कोटा में नए साल के स्वागत को यादगार बना दिया।
धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़नए साल के पहले दिन शहरवासियों ने धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया। गणेशजी और अन्य देव मंदिरों में भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, परिवार और दोस्तों के साथ लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों और पार्कों में समय बिताने पहुंचे। सुख-समृदि्ध की कामना को लेकर लोगों ने घरों में यज्ञ किया। मंदिरों में सुंदरकांड पाठ किए गए।
पिकनिक और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ

नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोगों ने पिकनिक का भी आयोजन किया। परिवारों ने दाल-बाटी और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कई लोग धार्मिक स्थलों पर भगवान के दर्शन के बाद पर्यटन स्थल गए। बच्चों और बड़ों ने दिनभर मौज-मस्ती की।
देर रात तक रही जश्न की धूम

नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में जश्न का माहौल देर रात तक जारी रहा। रात 12 बजते ही शहर आतिशबाजी से जगमगा उठा। होटल, गार्डन और रिसॉर्ट्स में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें फूड जोन, किड्स जोन और फन जोन ने सभी उम्र के लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
पुलिस की कड़ी निगरानी

भीड़भाड़ और जश्न को ध्यान में रखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर रात तक पुलिस जवान विभिन्न इलाकों में तैनात रहे।

Hindi News / Kota / प्रथम पूज्य गणेशजी के दर्शन से हुआ नए साल का शानदार आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो