कोटा. उड़ती गुलाल, रंगीन फुहार, चंग की थाप पर ताल से ताल मिलाते युवा। हाथों में पिचकारी थामे बच्चे, होली के गीतों की धुन और शुभकामनाओं का दौर। शहर में शुक्रवार को कुछ इसी अंदाज में होली मनाई गई। रंग-गुलाल और पिचकारी के संग शिक्षा नगरी होली की मस्ती से सराबोर हो गई। लोगों ने एक-दूसरे के साथ होली खेली और शुभकामनाएं दीं।
कोटा•Mar 15, 2025 / 06:59 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Holi : खुशियों की गुलाल से सराबोर शिक्षा नगरी