आरोपी ने अपने साथियों के साथ गत 26 जनवरी को महावीर नगर थाना क्षेत्र के जीएडी सर्कल पर एक दुकानदार को गोली मार दी थी। आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार को उसके घर का घेराव किया, लेकिन मुख्य आरोपी आरडीएक्स फरार हो गया।
उसका साथी प्रीतम गोस्वामी पैर फैक्चर से भाग नहीं सका। घर में ताले लगे होने के कारण पुलिस घर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाई। इसी दौरान पुलिस के डर से प्रीतम ने खुद को गोली मार ली। घटनास्थल पर आरडीएक्स से संबंधित दस्तावेज और उसकी बाइक की चाबी भी मिलने से पुलिस और परिजन ने मृतक को आरडीएक्स मान पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी प्रक्रिया की थी।
एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि गोली के कारण चेहरा विकृत होने से पहचान में चूक हुई। परिवार के सदस्य भी घबराए हुए थे और घर में प्रीतम के होने से अनजान थे। दोनों कद काठी एक जैसी होने से परिवार ने शव को आरडीएक्स का समझा। प्रीतम के खिलाफ भी लूट, जानलेवा हमला, अवैध वसूली, मारपीट और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे। वह आरडीएक्स के साथ जुड़े अपराधों में शामिल था। पुलिस ने फरार चल रहे आरडीएक्स व अन्य साथियों की तलाश के लिए टीम बना दी है।
घर पर नहीं आता था प्रीतम मृतक प्रीतम के पिता राजेंद्र गोस्वामी ने बताया कि बेटा अक्सर घर नहीं आता था। पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी।