फिजिक्स और कैमिस्ट्री के सिलेबस में शामिल एक्सपेरिमेंटल स्किल्स यूनिट्स को नजरअंदाज न करने की सलाह दी गई है। फिजिक्स में 18 प्रायोगिक गतिविधियां और कैमिस्ट्री में ऑर्गेनिक-इनॉर्गेनिक प्रिपरेशन व थर्मोकैमिस्ट्री से जुड़े सवाल हर साल पूछे जाते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रायोगिक कौशल को मजबूत करने से छात्रों को जेईई-मेन और बोर्ड परीक्षाओं दोनों में फायदा मिलेगा। एक्सपर्ट ने कहा कि छात्रों को बदलावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए। कम सवालों के साथ परीक्षा देने से तैयारी की गुणवत्ता और आत्मविश्वास में सुधार होगा। इसका फायदा बोर्ड और जेईई दोनों में मिलेगा।