कोटा. कोटा के हल्दीघाटी मिलिट्री एरिया में भारतीय सेना की ‘सप्त शक्ति कमांड’ ने दो दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ (अपनी सेना को जानें) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों को भारत की बढ़ती सामरिक ताकत की रूबरू करवाया। इस दौरान सेना के जवानों ने मराठाओं के मलखंभ कौशल, केरल की प्राचीन युद्धकला कलरीपायट्टु और गतका युद्धकला के हैरतअंगेज करतब दिखाए।
कोटा•Feb 19, 2025 / 06:48 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / KnowYourArmy: अब फ्रंट पर ही नहीं…आईटी, स्पेस और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी हो रहे युद्ध’ सेना के अत्याधधुनिक ह थियार व युध्दकौशल देख हुए रोमांचित