कार में सवार लोग चिल्लाने लगे
जानकारी के अनुसार दोपहर को खातौली से मंसूर शाह परिवार सहित कैथून की मीरा बस्ती निवासी अपने भांजे अब्बास शाह के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मवासा रोड पर नाले की पुलिया पर बहते पानी में उन्होंने अपनी कार उतार दी। इसके बाद कार पानी में बहने लगी। इस पर कार में सवार लोग घबरा कर चिल्लाने लगे।
कार सवार दो पुरुष बाहर आ गए, पर महिलाएं थी असुरक्षित
शोर सुनकर पास में ही मौजूद पार्षद मोहमद निजाम मेव अपने पुत्रों व अन्य युवकों के साथ मौके पर आए। फिर उन्होंने देख कि कार में तीन महिलाएं फंसी हुई है। कार सवार दो पुरुष शीशे से निकलकर बाहर आ गए थे। इसके बाद सभी मददगार सतर्क हो गए।
बड़ी मुश्किल से महिलाओं को बाहर निकाला गया
कार को धकेल कर वापस सड़क पर लाए। पानी से बाहर निकालने के बाद कार अचानक लॉक हो गई थी। बड़ी मुश्किल से महिलाओं को बाहर निकाला। सभी सुरक्षित है। अगर कार थोड़ा आगे निकल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह बचाव कार्य दिनभर लोगों के बीच चर्चा में बना रहा
पार्षद मोहमद निजाम मेव व युवकों की सतर्कता से कार में सवार पांच लोगों की जान बच गई। कस्बे में उनकी कार्यवाही की दिन भर लोगों ने चर्चा व सराहना की।