scriptचाय पीते-पीते आ गई मौत, थड़ी पर अचेत होकर गिरा छात्र, मां-बाप के सपने पूरे करने आया था कोटा | Kota Coaching Student Died Under Mysterious Circumstances On Kunadi Library Tea Stall Fell Unconscious | Patrika News
कोटा

चाय पीते-पीते आ गई मौत, थड़ी पर अचेत होकर गिरा छात्र, मां-बाप के सपने पूरे करने आया था कोटा

Rajasthan News: लाइब्रेरी से बाहर आने के बाद वह पास की एक थड़ी पर चाय पीने बैठा। चाय पीते समय ही वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

कोटाApr 15, 2025 / 11:41 am

Akshita Deora

AI Generated Image

Kota Student Died: कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में मंगलवार सुबह एक कोचिंग छात्र की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान 23 वर्षीय देवकरण माली के रूप में हुई है जो मूल रूप से पाली का निवासी था और कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

लाइब्रेरी से बाहर आकर पी रहा था चाय

जानकारी के अनुसार देवकरण रोजाना की तरह सुबह 7.15 बजे कुन्हाड़ी क्षेत्र की एक लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। लाइब्रेरी से बाहर आने के बाद वह पास की एक थड़ी पर चाय पीने बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाय पीते समय ही वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से देवकरण को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी मौत का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुट गई।

Hindi News / Kota / चाय पीते-पीते आ गई मौत, थड़ी पर अचेत होकर गिरा छात्र, मां-बाप के सपने पूरे करने आया था कोटा

ट्रेंडिंग वीडियो