कोटा. कोचिंग नगरी कोटा की इकोनॉमी को डेयरी और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जल्द ही बूस्टर डोज मिलेगी। यहां देश की एक बड़ी डेयरी 4000 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। यहां दशहरा मैदान में शुक्रवार शाम तीन दिवसीय एमएसएमई एक्सपो के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह जानकारी दी। वहीं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक फूड की अंतरराष्ट्रीय मांग तेजी से बढ़ रही है। कोटा में उपलब्ध कृषि उत्पादों को आधार बनाकर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को विकसित किया जाएगा। जिससे यहां के किसानों को बेहतर मूल्य और नए रोजगार के अवसर मिल सकें।
कोटा•Apr 19, 2025 / 07:05 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / MSME : डेयरी और फूड प्रोसेसिंग से कोटा इकोनॉमी को मिलेगी बूस्टर डोज, 4000 करोड़ का होगा निवेश