कोटा. यह दौर विज्ञान का है। रोबोट और एआई जैसी तकनीकें आ रही हैं, जिससे जीवन पहले से अधिक आसान हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि रोजमर्रा के जीवन में जो सुविधाएं आज हमें उपलब्ध हैं, वे पहले नहीं थी। पहले भी पंखे, वॉशिंग मशीन और आइसक्रीम जमाने की मशीनें उपयोग में ली जाती थीं। अंतर सिर्फ इतना है कि समय के साथ इनका रूप और तकनीक बदल गई है। इसका जीवंत उदाहरण है गढ़ पैलेस स्थित राव माधोसिंह संग्रहालय, जहां संग्रहित पुराने पंखे, वॉशिंग मशीन और आइसक्रीम बनाने की मशीनें तत्कालीन विज्ञान और समृद्ध जीवनशैली की गवाही देती हैं।
कोटा•May 18, 2025 / 07:27 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Museum day:तब भी जमती थी आइसक्रीम, वॉशिंग मशीन भी थी