कोटा. कोटा दक्षिण नगर निगम की बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक महज 3 मिनट में खत्म हो गई। महापौर राजीव अग्रवाल ने पहले से तय कर रखा था कि बिना चर्चा के बजट पारित करवाना है, इसलिए वह बोर्ड भवन पहुंचे और राष्ट्र गीत से बैठक शुरू की, फिर सैकंडों में ही बिना पढ़े 800 करोड़ का बजट पारित कर दिया। महापौर राष्ट्र गान के साथ बैठक खत्म करने की घोषणा कर रवाना हो गए। पार्षद कुछ समझ पाते, उससे पहले ही महापौर कार में बैठकर रवाना हो गए। कांग्रेस पार्षदों ने महापौर के इस रवैये के विरोध में जमकर नारेबाजी की और इसे निगम के इतिहास के लिए काला दिवस बताया। हैरानी की बात यह थी कि प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी भी चुप्पी साधे रहे। उप महापौर पवन मीना अपने चैम्बर से साफा बांधकर बोर्ड भवन पहुंचे और कुर्सी पर बैठते उससे पहले ही बैठक खत्म हो गई।
कोटा•Feb 13, 2025 / 07:12 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Nagarnigam :पहले से तय कर रखा था, बिना चर्चा के पारित करवाएंगे बजट, 3 मिनट में खत्म हो गई बोर्ड बैठक