JEE Mains अप्रेल सेशन की परीक्षा शुरू, आधे घंटे पहले बंद हुआ एंट्री गेट, देश-विदेश के 304 शहरों में बने 618 Exam Center
Photos Of Exam Center: परीक्षा देश-विदेश के 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें लगभग 11 लाख विद्यार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
JEE Mains 2025 April Session Exam: एनटीए की ओर से देश के 121 इंजीनियरिंग तथा तकनीकी संस्थानों की 59937 बीई/बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक, डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई मेन-2025 अप्रेल सेशन की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। बीई/बीटेक के लिए परीक्षा 5 दिन 9 शिफ्टों में होगी, जबकि बीआर्क/बीप्लानिंग के लिए यह परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में होगी।
परीक्षा देश-विदेश के 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें लगभग 11 लाख विद्यार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है। पहली पारी में परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगी। स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी थी वहीं आधे घंटे पहले केन्द्र के गेट बंद हो गए।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए एनटीए ने एआइ टेक्नोलॉजी का उपयोग किया। एआइ आधारित नॉन-इंट्रूसिव तकनीक से विद्यार्थियों के व्यवहार का विश्लेषण किया, जिससे संभावित नकलचियों की पहचान की जा सकेगी। साथ ही, एआइ के जरिए यह भी निगरानी रखी जाएगी कि कोई परीक्षार्थी बाहरी नेटवर्क से जुड़ा तो नहीं है।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की रेकॉर्डिंग हुई। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों के उत्तर देने के पैटर्न की भी जांच की जाएगी। यदि उत्तर देने में अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके तहत विद्यार्थी का नामांकन भी रद्द किया जा सकता है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा के दिन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया हुआ फोटो आईडी कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
स्टूडेंट्स को मोटे सोल के जूते, बड़े-बटन वाले कपड़े नहीं पहनने की हिदायत दी गई है। नॉन आधार कैंडिडेट्स के लिए डिक्लेरेशन फॉर्म का प्रारूप दिया है, जिसे भरकर विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाना होगा।