कोटा। राजस्थान के कोटा में पुलिस की बर्बरता की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक थानाधिकारी ने सड़क से सामान नहीं हटाने पर दुकानदार को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। हैरान कर देने वाली बात ये है कि पुलिसकर्मी युवक को घसीटते हुए ले जाते है। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना एक महीने पहले 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती रैली के दौरान हुई थी, लेकिन वीडियो हाल ही में सामने आया है। पीड़ित की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। पीड़ित ने अब कैथूनीपोल के एसएचओ पुष्पेंद्र बंसीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने पूरे मामले की जांच डीएसपी राजेश टेलर को सौंपी है।
वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि थानाधिकारी दो पुलिसकर्मियों के साथ दुकानदार के पास जाते है। इसके बाद दुकानदार की कॉलर पकड़कर गाड़ी के पास ले आते है। तभी थानाधिकारी दुकानदार के थप्पड़ मार देता है, जिससे दुकानदार बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद पुलिसवाले उस दुकानदार को घसीटते हुए सड़क से साइड में कर देते है। इस दौरान वाहन चालक ये सब देखते रहते है।
इस पूरे मामले की जांच डीएसपी राजेश टेलर कर रहे है। मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी के बयान लिए गए है। थानाधिकारी के बयान के मुताबिक महाराणा प्रताप जयंती पर रैली निकाली जा रही थी। रास्ता संकरा था। लेकिन, फेब्रिकेशन की दुकान वाले ने सड़क पर सामान फैला रखा था। दुकानदार से बार-बार सड़क पर रखी गई वस्तुओं को हटाने के लिए कहा गया। लेकिन, उसने पुलिस से रैली का मार्ग बदलने की बात कही। जिस पर उसे गाड़ी में बिठाकर थाने लाने वाले थे। इससे पहले ही उसने पुलिसवालों से बदतमीजी शुरू कर दी।