script1500 गर्भवतियों को नि:शुल्क पोषण किट वितरण से होगा सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ, ओम बिरला और दीया कुमारी रहेंगी मौजूद | Pregnant Women Nutrition Kit By Lok Sabha Speaker Om Birla And Deputy Chief Minister Diya Kumari For Suposhit Maa Abhiyan Program | Patrika News
कोटा

1500 गर्भवतियों को नि:शुल्क पोषण किट वितरण से होगा सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ, ओम बिरला और दीया कुमारी रहेंगी मौजूद

Rajasthan News: गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण व संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर गर्भवती महिलाओं के लिए 12.5 कि.ग्रा. की पोषण किट तैयार की गई है।

कोटाDec 27, 2024 / 09:24 am

Akshita Deora

Nutrition Kits For Pregnant Women: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी को देश में पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा के आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करने वाला ’सुपोषित मां अभियान’ सफलतापूर्वक दो चरणों के बाद अपने तीसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है। इस नई शुरुआत का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर 12 बजे दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बतौर अतिथि सम्मिलित होंगी।
अभियान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवतियों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें कार्यक्रम में पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही, उन्हें प्रसव तक प्रतिमाह पोषण किट, चिकित्सकीय परामर्श, नि:शुल्क दवाइयां और नियमित वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

जरूरतमंदों को FREE मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े, खिलौने समेत कई और चीजें, राजस्थान में खुलेंगे 600 से ज्यादा केन्द्र

कार्यक्रम स्थल पर नवीन पंजीकरण भी किए जाएंगे। गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण व संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर गर्भवती महिलाओं के लिए 12.5 कि.ग्रा. की पोषण किट तैयार की गई है।

अब तक एक लाख पोषण किट बांटे

उल्लेखनीय है की पिछले 5 वर्षों में 15,000 से अधिक गर्भवतियों को 1 लाख से अधिक पोषण किट प्रदान किए गए। इसके सकारात्मक परिणामस्वरूप गर्भवती महिलाओं में पोषण की कमी दूर हुई, प्रसव में होने वाली जटिलताओं में कमी आई और स्वस्थ शिशुओं का जन्म हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Kota / 1500 गर्भवतियों को नि:शुल्क पोषण किट वितरण से होगा सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ, ओम बिरला और दीया कुमारी रहेंगी मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो