पुलिस ने बताया कि विवेक शर्मा जिस रूम में रह रहे थे वहां से उनका शव बरामद किया गया है। मौत का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि शरीर में कुछ जहरीला पदार्थ गया है। यह जहर है या फिर फूड प्वाइजनिंग जैसा मामला… इस बारे में पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि विवेक शर्मा… शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हरीश शर्मा के बेटे हैं। फिलहाल शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि कोटा में पिछले दो दिन के दौरान एमपी और हरियाणा के रहने वाले दो छात्रों ने जान दे दी। दोनो ने प्रेशर में आकर सुसाइड किया। इसके अलावा बिहार की रहने वाली एक युवती भी लापता है। वह तीन दिन पहले हॉस्टल से कोचिंग जाने को निकली थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी। बिहार से आया परिवार और पुलिस उसे तलाश कर रहे हैं।