यहां होंगे ठहराव
कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, कोटा व सवाई माधोपुर स्टेशरों पर इसका ठहराव होगा।यह रहेगा शेड्यूल
समर स्पेशल ट्रेन नंबर 01433 पुणे स्टेशन से 9 अप्रेल से 26 जून के बीच 12 फेरे संचालित की जाएगी। वहीं जयपुर के सांगानेर स्टेशन से 10 अप्रेल से 26 जून के बीच 12 ट्रिप चलाई जाएगी। जल्द ही ट्रेन के लिए रिजर्वेशन शुरू कर दिया जाएगा। पहली बार यह बुधवार 9 अप्रेल को सुबह 9.45 पर पुणे से रवाना होगी। देर रात 2.05 पर यह कोटा पहुंचेगी। गुरुवार सुबह 5.40 सांगानेर पहुंचेंगी। सांगानेर से ही गुरुवार सुबह 11.35 बजे रवाना होगी। अगले दिन शुक्रवार सुबह 9.30 बजे यह पुणे जंक्शन पहुंचेगी। सांगानेर से पुणे की दूरी 22 घंटे में पूरी होगी। ट्रेन में 10 स्लीपर, 5 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, और 4 जनरल कोच कुल मिलाकर 22 कोच होंगे। यह भी पढ़ें
1 मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम, जानें कब से शुरू होगा ग्रीष्मावकाश
यह भी पढ़ें
जोधपुर एयरपोर्ट को लगा बड़ा झटका, एकमात्र इंटरसिटी फ्लाइट जयपुर-जोधपुर बंद, जानें अचानक क्या हुआ?
यह भी पढ़ें